26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन सरकार पार्ट- 2 में जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है : भाजपा

राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, ध्वस्त क़ानून व्यवस्था, लचर बिजली-पानी व्यवस्था व बेरोजगारी के विरोध में भाजपा ने प्रखंड कार्यालय में आक्रोश प्रदर्शन किया.

संवाददाता, जामताड़ा. राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, ध्वस्त क़ानून व्यवस्था, लचर बिजली- पानी व्यवस्था, अवैध बालू-पत्थर कोयला की लूट और बेरोजगारी के विरोध में भाजपा झारखंड की ओर से सभी प्रखंडों में आक्रोश प्रदर्शन किया. इस निमित्त जामताड़ा प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम प्रभारी सुनील कुमार हांसदा एवं चंडी चरण दे के नेतृत्व में आक्रोश प्रदर्शन किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार पार्ट-2 में जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. हर विभाग में भ्रष्टाचार किया जा रहा है. कानून व्यवस्था एकदम चरमरा गयी है, बिजली और पानी जनता को मिल नहीं रहा है. कोयला, बालू और खनिज पदार्थ की लूट मची हुई है और यह सरकार मस्त होकर उगाही कर रही है. इसी के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ता राज्य के सभी प्रखंडों में आक्रोश प्रदर्शन कर रहे हैं. जामताड़ा के विधायक व स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी पूरे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था तो छोड़िए अपने विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों में भी दवाई और एंबुलेंस की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. दो दिन पहले ही देखा गया कि गोड्डा की एक बच्ची की एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण मौत हो गयी. भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे ने कहा कि हेमंत सोरेन की दोबारा सरकार आने के बाद सभी प्रखंडों में भोली-भाली जनता से जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जमीनों के कागजों के नाम पर उगाही किया जा रहा है. कहा कि अधिकारी जल्द ही सुधर जाएं, नहीं तो भाजपा कार्यकर्ता प्रखंड कार्यालय पर ताला लगाने का काम करेंगे. भाजपा नेता सुनील कुमार हांसदा ने कहा कि आज हम किसी कार्यालय में जाते हैं, तो वहां गरीब जनता को लाइनों में खड़ा देखकर शर्म से सिर झुक जाता है. झारखंड की भोली-भाली जनता आज प्रखंड कार्यालय में दर-दर भटकने को मजबूर है. लेकिन उनलोगों का कार्य घूस देकर भी नहीं हो पा रहा है. वहीं आक्रोश प्रदर्शन के बाद भाजपा नेताओं ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. मौक़े पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राय, मिहिजाम नगर परिषद् अध्यक्ष कमल गुप्ता, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल, ज़िला मंत्री मोहन शर्मा एवं सुजाता सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सोरेन, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल रकीब रहमान, ऋषव तिवारी, प्रदीप राउत, प्रवीण मिश्रा, सुखेन्द्र टुडू, लोकेश महतो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel