कुंडहित. डालसा जामताड़ा के निर्देशानुसार बुधवार को कानूनी सहायता शिविर लगाया गया. शिविर में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. डीएलएसए के पीएलवी ननीगोपाल गोराई ने गायसावड़ा, सीमा घोष ने बांसबोनी एवं कालिकापुर में ग्रामीणों को विभिन्न कानूनों की जानकारी देकर जागरूक किया. ग्रामीणों को निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए सुझाव दिये. बताया कि कानूनी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 15100 पर संपर्क कर सकते हैं. पीएलवी ने महिलाओं से संबंधित कानूनों की जानकारी देते हुए उन्हें सुरक्षित एवं निर्भय होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन लोगों को बताया कि अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए और दूसरों के अधिकारों का सम्मान करना चाहिए. साथ ही शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकार, महिला अधिकार, सुरक्षा का अधिकार आदि को लेकर जानकारी दी. साइबर ठगी से बचने के उपायों को लेकर जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है