26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रत्येक सप्ताह मंगलवार व शुक्रवार को सुनी जायेगी लोगों की शिकायतें : डीसी

डीसी रवि आनंद ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर कर आमजनों की समस्याएं सुनी.

संवाददाता, जामताड़ा डीसी रवि आनंद ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर कर आमजनों की समस्याएं सुनी. जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए आमजनों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा. मौके पर अबुआ आवास, नियुक्ति पत्र, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, स्पॉन्सरशिप योजना, डीवीसी विस्थापितों के विभिन्न मांग आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. डीसी ने सभी शिकायतों का त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. नारायणपुर से आई एक फरियादी ने पीएम आवास को लेकर अपने आवेदन दिया, जिस पर जांचोपरांत कार्रवाई का आश्वासन देते हुए डीसी ने उक्त महिला से पेंशन की जानकारी ली, महिला ने बताया कि पेंशन मिलती है लेकिन 4- 5 माह से नहीं मिला है. डीसी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को नियमित रूप से पेंशन भुगतान का निर्देश दिया. वहीं एक महिला ने बताया कि स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, कार्यालय में लंबित है. डीसी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को बुलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं काशीटांड निवासी एक फरियादी ने भू अर्जन विभाग से मुआवजा भुगतान नहीं होने की शिकायत की, जिस पर भुगतान के लिए आश्वासन दिया. जनता दरबार में दामोदर वैली वस्तुहारा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रोबिन मिर्धा ने डीवीसी विस्थापितों के विभिन्न मांगों को रखा, जिस पर समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया. नाला प्रखंड के एक फरियादी ने बताया कि मनरेगा के तहत बना कूप निर्माण के राशि की अवैध निकासी कर ली गई है, जिसे गंभीरता से लेते हुए जांच करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया. वहीं फतेहपुर के एक फरियादी ने वन भूमि से अवैध रूप से पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने का अनुरोध किया. फतेहपुर के ही पहाड़गोड़ा की रहने वाली एक फरियादी ने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर दिसंबर 2024 में आमसभा के जरिए चयन किया गया था, किंतु अब तक उसे नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है. डीसी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देने को कहा. वहीं चौकीदार नियुक्ति के सफल अभ्यर्थियों ने डीसी से नियुक्ति-पत्र देने का अनुरोध किया. डीसी ने बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, निर्देश के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. भूमि विवाद, जमीन अतिक्रमण सहित अन्य मामला आया. कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. डीसी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से मध्याह्न 1 बजे तक जनता दरबार लगाया जायेगा, ताकि आमजन अपनी समस्याओं एवं सुझावों को उपायुक्त के समक्ष रख सकें. उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा सके. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel