26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनफिट वाहनों से कोयला ढुलाई की नहीं दी जायेगी अनुमति : डीसी

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई को लेकर बैठक हुई.

निर्देश. चितरा कोलियरी प्रबंधन के अधिकारियों के साथ डीसी ने की बैठक संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई को लेकर बैठक हुई. इसमें प्रशासनिक, पुलिस एवं चितरा कोलियरी प्रबंधन के अधिकारी शामिल हुए. डीसी ने चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक डंपरों, हाइवा के माध्यम से कोयला ढुलाई के संदर्भ में कल बिंदापाथर थाना क्षेत्र में डंपर चालक, मालिक व सीआइएसएफ के बीच हुई झड़प के बारे में जानकारी ली. कहा कि जिन डंपरों से कोयला का परिवहन किया जा रहा है उनमें से अधिकतर वाहनों का निबंधन फेल हो चुका है, गाड़ियां भी अनफिट हैं, उन गाड़ियों के संचालन से हादसे की आशंका बनी रहती है. हाल ही में डंपर से दुर्घटना हुई है. अनफिट वाहनों के परिचालन से लोगों के जान माल के नुकसान की आशंका बनी रहती है. उन्होंने कोलियरी प्रबंधन को निर्देश दिया कि आप वाहन चालक, उसके मालिकों, जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी के साथ बैठक कर लें. किसी भी सूरत में अनफिट वाहनों से कोयला ढुलाई की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से लीगल कार्रवाई की जायेगी, जिसमें किसी को किंतु-परंतु नहीं होनी चाहिए. वहीं उन्होंने कोयला का परिवहन तिरपाल से ढककर करने का निर्देश दिया. उन्होंने चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक को क्षेत्र में जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, वाहन मालिकों आदि के साथ वाहन परिचालन को लेकर बैठक कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया, ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके. मौके पर एसपी राज कुमार मेहता, एसडीओ अनंत कुमार, डीटीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, एसडीपीओ नाला मनोज कुमार महतो, चितरा कोलियरी प्रबंधन के महाप्रबंधक आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel