नारायणपु. वीरसिंहपुर (दलदला) गांव के समीप तेज रफ्तार वाहन के धक्के से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदलीटांड़ गांव निवासी बत्तू टुडू (36 वर्ष) अपने रिश्तेदारों के साथ वीरसिंहपुर गांव बारात आया हुआ था. जैसे ही वह सड़क पार कर रहा था कि हाइवे पर नारायणपुर से धनबाद की ओर जा रहे एक वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया. इस घटना में बत्तू टुडू गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद परिजनों ने उन्हें सीएचसी नारायणपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है