प्रतिनिधि, जामताड़ा. अंचल कार्यालय में इंदिरा गांधी ओल्ड पेंशन योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कार्य चल रहा है. सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होते ही बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिला एवं पुरुष लाभार्थी कार्यालय पहुंच रहे हैं. सोमवार को अंचल कार्यालय काफी भीड़ देखी गयी. सुबह से ही लाभार्थी कार्यालय के बाहर कतार में खड़े नजर आये. उमस भरी मौसम में भी बुजुर्ग सत्यापन करवाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे थे. अंचलकर्मियों ने बताया कि इंदिरा गांधी ओल्ड पेंशन योजना का लाभ निरंतर जारी रखने के लिए लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है. यह सत्यापन 30 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सत्यापन में लाभार्थियों की जीवित उपस्थिति दर्ज की जा रही है. उनके पहचान-पत्र समेत अन्य आवश्यक कागजातों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है