26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं : सुनील हांसदा

भाजपा की ओर से तिलाबाद में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. कहा कि आज भारत के फिर से पुनर्निर्माण करने का संकल्प है.

जामताड़ा. भाजपा जामताड़ा नगर की ओर से जामताड़ा नगर के तिलाबाद गांव में भाजपा की संकल्प सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गौर बाउरी ने की. कार्यक्रम प्रभारी भाजपा नेता सुनील हांसदा ने पीएम नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प के बारे में बताया. कहा कि जिस प्रकार से 11 वर्षों के शासन काल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा गांव-गांव सड़क निर्माण करना, स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया, आयुष्मान भारत, आत्मनिर्भर भारत, जनधन योजना जैसे ऐतिहासिक कार्य किए गए. ये सभी कार्य आज तक कांग्रेस की सरकार कभी नहीं कर सकी थी. आज भारत के फिर से पुनर्निर्माण करने का संकल्प है. आज विश्व स्तर पर भारत का डंका बज रहा है और नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं. पूरे देश में जल जीवन मिशन के तहत एक-एक घर में जल नल देंगे. तीव्र गति से पूरे देश में काम चल रहा है. श्री हांसदा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व क्षमता को देखकर पड़ोसी देश घबरा गए हैं. इसलिए पीएम मोदी के हर कार्यों को घर-घर तक हमें पहुंचाने की जरूरत है. मौके पर डबलू मिश्रा, पार्थो पाण्डेय, शरत माजी, सांतो सोरेन, बलराम राय, दुलाल सोरेन, निताई राय, विनोद महतो, बलदेव मल्लिक, पाण्डव मल्लिक, राजीव महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel