प्रतिनिधि, कुंडहित. ट्रैफिक जागरूकता के तहत कुंडहित व मिहिजाम में गुरुवार को पुलिस द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. कुंडहित थाना क्षेत्र में बिना हेलमेट बाइक चला रहे 20 चालकों को पकड़ा गया, जिन्हें हेलमेट खरीदने की हिदायत दी गई. सभी चालकों ने हेलमेट की व्यवस्था कर नियमों का पालन किया, जिसके बाद पुलिस ने उनकी बाइकें छोड़ दीं. वहीं, मिहिजाम में 30 ऐसे बाइक चालकों को रोका गया जो बिना हेलमेट के सफर कर रहे थे. हेलमेट लाने पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. दोनों स्थानों पर पुलिस अधिकारियों ने हेलमेट की अनिवार्यता और सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अगली बार उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया जा रहा है और इसे नियमित रूप से जारी रखा जाएगा. पुलिस की यह पहल स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है