नारायणपुर. थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में एक राशन दुकान में अवैध अंग्रेजी शराब का स्टॉक पाया गया. नारायणपुर पुलिस ने दशरथ मंडल के राशन दुकान में मंगलवार की रात्रि में छापेमारी की. इसका नेतृत्व एएसआइ पिंटू सिंह ने किया. पुलिस की इस कार्रवाई में करीब 18 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 12 बीयर मिला है. सभी अलग-अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब की बोतलें हैं. हालांकि पुलिस की करवाई के दौरान इकलौता शराब कारोबारी दशरथ मंडल सशस्त्र बलों को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस का कहना है कि राशन दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचना गैर कानूनी है. गैर कानूनी कार्य को किसी भी सूरत पर क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जायेगा. कहा कि दुकान के संचालक दशरथ मंडल, पिता अकलू मंडल छापेमारी के दौरान भागने में सफल रहे. दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब मिली है. पुलिस की यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी. क्षेत्र में शराब की जितनी भी अवैध कारोबार हैं उसे बंद कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है