जामताड़ा. किसान भवन में भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण के नेतृत्व में प्राथमिक सदस्यता संगोष्ठी की गयी. इसमें जिले के सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि मुन्ना मिश्रा ने कहा कि अपने 11 साल के कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना भेदभाव के कई कार्य किए हैं. देश के विकास के साथ-साथ उन्होंने सभी धर्म का भी ख्याल रखा है. नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद हिंदुओं को सबसे बड़ा तोहफा के रूप में राम मंदिर मिला. हाल ही में वक्फ बोर्ड संशोधन लाकर पीएम ने 85 प्रतिशत गरीब मुसलमानों को न्याय दिलाने का कार्य किया है, जिसकी कुल संपत्ति सिर्फ चंद नेता अपने कब्जे में लेकर अपने परिवार के लिए इस्तेमाल कर रहे थे. अब उसी संपत्ति को देश के गरीबों मुसलमान के उत्थान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महत्वपूर्ण संगोष्ठी की जा रही है. इसमें जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 11 साल के कार्यकाल में भारत में कई कार्य करके भारत को विकसित देश बनाने के लिए अग्रसर किया है. गरीबों के कल्याण के लिए उनके द्वारा किये जाने वाले कार्य अतुल्य हैं. कार्यक्रम का संचालन ज़िला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी सुकुमार सरखेल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी आभा आर्या ने किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष संतन मिश्रा, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल, ज़िला मंत्री मोहन शर्मा, महेंद्र मंडल, सह मीडिया प्रभारी प्रदीप राउत आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है