26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्वत विहार के पास पार्क के निर्माण के लिए बनायें डीपीआर : उपायुक्त

जामताड़ा. उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में पर्यटन एवं खेल से संबंधित बैठक हुई. उन्होंने जिले के सभी पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली.

संवाददाता, जामताड़ा उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में पर्यटन एवं खेल से संबंधित बैठक हुई. उन्होंने जिले के सभी पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली. कहा जिले में पर्यटन की बेहतर संभावनाएं हैं, ऐसे में अगर हमारा पर्यटन स्थलों का समुचित विकास होगा तो पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे रोजगार बढ़ेगा एवं राजस्व की भी वृद्धि होगी. उन्होंने नाला प्रखंड अंतर्गत मांलंचा पहाड़ के विकास एवं सौंदर्यीकरण के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. मांलंचा पहाड़ के चारों तरफ चहारदीवारी निर्माण को लेकर संबंधित एजेंसी को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने पर्वत विहार पार्क के सौंदर्यीकरण एवं संचालन की जानकारी ली. उन्होंने पर्वत विहार के इर्द-गिर्द खाली सरकारी जमीन पर पार्क निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया. अंतर प्रखंड प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर पर्यटन निदेशालय से पत्राचार करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी पर्यटन स्थलों का बेहतर रख रखाव, साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. – खेल को बढ़ावा देने के लिए भी दिये कई दिशा निर्देश उपायुक्त ने जिले में खेल की संभावना को देखते हुए हॉकी, आर्चरी, फुटबॉल, एथलेटिक्स आदि खेलो के अभ्यास/ प्रतियोगिता के लिए प्रखंड स्तर पर अत्याधुनिक स्टेडियम निर्माण को लेकर भूमि चयन करते हुए प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. जिले के सभी प्रखंडों में एल्डर्स क्लब में ओपन जिम खोलने को कहा. खेल निदेशालय से पत्राचार कर आउटडोर स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने स्विमिंग, स्क्वैश, लॉन टेनिस, मल्टीपर्सपस हॉल के इनडोर स्टेडियम के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. नाला एवं कुंडहित में नए स्तर से स्टेडियम निर्माण को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिये. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, सुशील कुमार, संबंधित कार्यपालक अभियंता सहित खेल, पर्यटन से संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel