27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुशील मरांडी का निधन, शोक की लहर

जामताड़ा. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सह जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा के प्राचार्य सुशील मरांडी का निधन सोमवार को हो गया.

तेज रफ्तार बाइकर्स ने मारा था धक्का, घायल शिक्षक का चल रहा था इलाज जामताड़ा. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सह जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा के प्राचार्य सुशील मरांडी का निधन सोमवार को हो गया. इसे लेकर जिले भर के शिक्षा जगत में शोक की लहर है. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक सुशील मरांडी का निधन दुखद है, दिसंबर -2025 में सेवानिवृत्त होने वाले थे. इस तरह उनके चले जाना अपूरणीय क्षति है. संघ के सचिव सुधीर सोरेन ने कहा कि पूरा शिक्षक समाज शोकाकुल है. सड़क दुर्घटना में उनका निधन हमें और अधिक व्यथित कर रहा है. वहीं झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा के जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सिंह ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुशील मरांडी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. कहा कि शिक्षक सुशील मरांडी व्यवहार कुशल, मिलनसार एवं मृदु भाषी, सम्मानित शिक्षक थे. जेबीसी में प्राचार्य के पद पर रहकर सभी शिक्षकों के साथ समान व्यवहार के साथ-साथ छात्रों के बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षकों के साथ अपने अनुभव साझा किया करते थे. शिक्षा के क्षेत्र में कई रचनाएं एवं अनुसंधान करते रहे. उन्होंने विचारों की मौलिकता को समझते हुए कई अभिनव विचार शिक्षा के क्षेत्र में प्रस्तुत किये. इस कारण उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया था. बता दें कि पिछले सप्ताह को जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के समीप स्टेशन रोड में पिछले सोमवार को तेज रफ्तार बाइकर्स ने प्राचार्य को जोरदार धक्का मार दिया था. जिस कारण प्राचार्य गंभीर रूप से घायल हो गये थे. आननफानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए आसनसोल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel