26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानाध्यापक पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, आक्रोश में सड़क जाम

प्रधानाध्यापक पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, आक्रोश में सड़क जाम

गुरुवार की है घटना, रविवार को अभिभावक मिलने पहुंचे तो पीड़िता ने दी जानकारी कुंडहित थाना क्षेत्र में संचालित है आवासीय विद्यालय प्रतिनिधि, कुंडहित थाना क्षेत्र के एक आवासीय स्कूल में 11 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आराेप में स्कूल के प्राचार्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना गुरुवार की बतायी जा रहै. रविवार को छुट्टी के दिन जब अभिभावक छात्रा से मिलने स्कूल पहुंचे तो उसने घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर सीधे कुंडहित सीएचसी ले गये, जहां उसकी मेडिकल जांच की गयी. सूचना मिलने पर पुलिस छात्रा को थाने लेकर आयी और घटना की जानकारी लेते हुए लिखित शिकायत देने की बात कह रही थी. इसी दौरान परिजन व साथ आये लोग छात्रा को थाने से निकालकर विद्यालय के सामने मुख्य सड़क पर आ गये और आसनसोल-दुमका मेन रोड जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे परिजन और ग्रामीण आरोपी प्रधानाध्यापक को तत्काल पकड़ कर सामने लाने की मां कर रहे थे. इस दौरान पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लगातार लिखित शिकायत देने की बात कह रही थी. लेकिन, परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक वाहनों की कतार लग गयी. मौके पर कुंडहित थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, बीडीओ जमाले राजा व अन्य पुलिस बल पहुंचकर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया जाता रहा. वहीं मामले की सूचना मिलते ही नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी को समझाया तो शाम पांच बजे के बाद जाम हटाया जा सका. फिलहाल, कुंडहित पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. क्या कहती है पुलिस विद्यालय की एक छात्रा द्वारा शिक्षक के विरुद्ध तीन दिन पहले दुष्कर्म करने के आरोप में आवेदन दिया गया है. घटना गुरुवार को घटित हुई थी. इसके बाद छात्रा ने घटना के संबंध में किसी को कुछ नहीं बताया था. रविवार को विद्यालय के नियमानुसार अभिभावक छात्राओं से मिलने के लिए आते हैं. इसी दौरान जब छात्रा के अभिभावक विद्यालय आये तो छात्रा ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी है. मनोज कुमार महतो, एसडीपीओ, नाला प्रधानाध्यापक ने आरोपों को नकारा हालांकि, इस मामले में जब आरोपी प्रधानाध्यापक विनोद खवाड़े का पक्ष लेने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि, उनपर लगाये गये आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel