जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में प्रधान छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. कृष्णा प्रिया प्रदीप और तन्मयी मिश्रा प्रधान छात्रा बनीं, तो कुमार दिव्यांशु और प्रांजल प्रशांत प्रधान छात्र बने. उप प्रधान छात्राओं के रूप में आकृति मेजरवार, दिशा परशुरामका और सुप्रिया मंडल का चयन किया गया. प्रधान छात्र के रूप में विश्वजीत कुमार, देवजीत तिवारी और रिषब मिश्रा चयनित हुए. इसके अलावा सदन प्रीफेक्ट के रूप में विभिन्न कक्षा स्तर पर छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. सोमवार को प्राचार्य ने चयनित विद्यार्थियों को पट्टीका प्रदान की. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने का जिम्मा विद्यार्थियों का होता है. प्रधान छात्र-छात्रा एवं प्रीफेक्ट मिलकर विद्यालय की विधि-व्यवस्था एवं अनुशासन व्यवस्था को पूर्ण रूपेण संचालित करने में मदद करते हैं. चयन प्रक्रिया को संपन्न करने में डॉ रीता नाग, अभिषेक दुबे, तपन यादव आदि ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है