संवाददाता, जामताड़ा. उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में आगामी पुनरीक्षण कार्यों के दृष्टिगत मतदान केंद्रों की जियो-फेंसिंग व नजरी-नक्शा के कार्यों की प्रगति को लेकर बैठक हुई. इसमें सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सीओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर शामिल हुए. उपायुक्त ने कहा कि 28 जुलाई को मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड, रांची में 03 बिंदुओं- वर्तमान मतदान केंद्रों के साथ-साथ संभावित सभी नये मतदान केंद्रों के नजरी-नक्शा की हार्ड एवं स्कैन कॉपी, मतदान केंद्रों के टर्निंग प्वाइंट के को-ऑर्डिनेट्स की हार्ड कॉपी एवं एक्सेल कॉपी तथा संभावित सभी नये मतदान केंद्रों के संबंध में मतदाताओं की संख्या के प्रतिवेदन की समीक्षा की जानी है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य बहुत ही संवेदनशील होता है. आप लोगों को जो भी कार्य मिला है, जो भी डायरेक्शन मिला है, उसको अक्षरशः अनुपालन करते हुए नियमानुसार सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करें. अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर विस्तार से बताया. कहा कि आप लोग अपने बीएलओ को फॉलोअप करके पारदर्शी तरीके से सभी कार्यों को पूर्ण करेंगे. मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कच्छप एवं अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने विभिन्न बिंदुओं पर सबों के शंका समाधान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है