26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासी धर्मस्थल पर तालाबंदी का विरोध, ग्रामीण पहुंचे थाना

आदिवासी धर्मस्थल पर तालाबंदी का विरोध, ग्रामीण पहुंचे थाना

प्रतिनिधि, नारायणपुर. नारायणपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में आदिवासी धर्मस्थल (बूढ़ा-बूढ़ी थान) में गांव के ही समाज के कुछ युवकों द्वारा तालाबंदी कर देने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. इस संबंध में पंचायत के मुखिया दिलीप बास्की, उपमुखिया मंगोली टुडू सहित ग्रामीणों ने नारायणपुर थाना को संयुक्त रूप से लिखित आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि 6 जुलाई को गांव के ही सुरेंद्र मुर्मू, रसीलाल मुर्मू, सोनामुनी हेंब्रम और रंजीत मुर्मू ने धर्मस्थल पर अचानक ताला जड़ दिया. इन लोगों ने बूढ़ा-बूढ़ी थान के पास अपने मवेशी भी बांध दिए, जिससे लोग पूजा के लिए अंदर नहीं जा सके. इस मामले को लेकर पंचायत के मुखिया की अगुवाई में पंचायती भी हुई, लेकिन आरोपितों ने फैसले को नहीं माना. इसके बाद उन्होंने गांव के पास बन रहे नए जाहेर थान के चापाकल बोरिंग में पत्थर और ईंट के टुकड़े डाल दिये. इस घटना से ग्रामीणों में और अधिक आक्रोश व्याप्त हो गया. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष नारायणपुर थाना पहुंचे और अपनी नाराजगी व्यक्त की. बाद में पंचायत के मुखिया दिलीप बास्की के हस्तक्षेप से बूढ़ा-बूढ़ी थान का ताला खोल दिया गया, लेकिन ग्रामीणों में अब भी नाराजगी बनी हुई है. उनका कहना है कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. – क्या कहते हैं थाना प्रभारी नावाडीह के ग्रामीणों ने धार्मिक स्थल पर तालाबंदी को लेकर गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत की गयी है. विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मामले में जो भी उचित कानूनी कार्रवाई होगी. मुराद हसन, थाना प्रभारी नारायणपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel