22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान रोप कर व मछली छोड़कर जर्जर सड़क पर विरोध प्रदर्शन

यह सड़क जामताड़ा, मधुपुर, देवघर, गिरिडीह और धनबाद जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, जिसकी हालत कई वर्षों से खराब बनी हुई है. बारिश के बाद इसकी स्थिति और भी बदतर हो गयी है.

विद्यासागर. करमाटांड़ के रेलवे फाटक से लेकर काली मंदिर तक की जर्जर सड़क को लेकर रविवार को झारखंड कल्याण संघर्ष मंच के सदस्यों ने अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया. सदस्यों ने सड़क पर जमा कीचड़ में धान का बिचड़ा बोया और तालाब जैसे जलजमाव वाले हिस्से में मछलियां छोड़कर अपनी नाराजगी जतायी. सदस्यों ने बताया कि यह सड़क जामताड़ा, मधुपुर, देवघर, गिरिडीह और धनबाद जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, जिसकी हालत कई वर्षों से खराब बनी हुई है. बारिश के बाद इसकी स्थिति और भी बदतर हो गयी है. जगह-जगह पानी भरने से गड्ढों की पहचान तक मुश्किल हो गयी है, जिससे बाइक, ऑटो चालकों और स्कूली बच्चों को बार-बार गिरने की घटनाएं हो रही हैं. करमाटांड़ बाजार रोड का चौड़ीकरण न होने और नाली की निकासी व्यवस्था दुरुस्त न होने से पूरी सड़क पर जलजमाव और कचरा जमा रहता है. लोगों को घर से निकलना और इस मार्ग से गुजरना बेहद कठिन हो गया है. झारखंड कल्याण संघर्ष मंच के सदस्यों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की जाए और आम जनता को राहत दी जाए. साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति अपनायी जाएगी और आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा. मौके पर मंच के सदस्य जयदेव मंडल, भूदेव मंडल, राधेश्याम गुप्ता, चुन्नू मंडल, गोविंद मंडल, विकास मंडल, केशव दास और राजकुमार मंडल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel