26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी जनजाति परिवारों को दें योजनाओं का लाभ : डीसी

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने सहरपुरा पंचायत के जोरभिट्ठा गांव में पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित शिविर क निरीक्षण किया.

संवाददाता, जामताड़ा डीसी रवि आनंद ने सहरपुरा पंचायत के जोरभिट्ठा गांव में पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित शिविर क निरीक्षण किया. मौके पर डीसी ने कहा कि सरकार की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सभी पीवीटीजी एवं जनजाति परिवारों को सरकार की सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल सके. इससे कोई भी परिवार छूटे नहीं. साथ ही वे योजनाओं से अवगत भी हो सकें. कहा कि लोगों को पंप्लेट दिया गया है. उसमें सारी योजनाओं का विवरण है, इसका लाभ उठाएं. कहा कि लोग बढ़ चढ़ कर आवेदन करें, सभी आवेदनों का निष्पादन किया जाएगा. इस क्रम में उन्होंने सभी से आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली एवं इसके लाभ को बताते हुए सबों से आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर अपील की. इस दौरान ग्रामीणों ने डीसी के समक्ष अपनी एवं गांव की कई समस्याओं को रखा.,जिस पर उन्होंने त्वरित संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. सीओ ने डीसी की मौजूदगी में सभी ग्रामीणों को संताली भाषा में योजनाओं के बारे में अवगत कराया. साथ ही सभी से समाहरणालय जामताड़ा में प्रत्येक सप्ताह के 02 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को लगने वाले जनता दरबार की जानकारी दी. अपील की कि लोग उपायुक्त कार्यालय में आकर अपनी समस्याओं को रखें. वहीं शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, जाति एवं डोमिसाइल सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, पीएम मातृवंदना योजना, टीबी मुक्त भारत, नि:क्षय पोषण, पीएम जनधन योजना, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, केसीसी, पीएम किसान, मनरेगा के लिए आवेदन प्राप्त किया. कुछ आवेदनों का त्वरित ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. मौके पर परियोजना निदेशक, आइटीडीए जुगनू मिंज, बीडीओ प्रवीण चौधरी, सीओ अविश्वर मुर्मू थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel