28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें योजनाओं का लाभ : डीसी

विद्यासाग. डीसी रवि आनंद ने बुधवार को करमाटांड़ प्रखंड सह कार्यालय का निरीक्षण किया.

– डीसी ने करमाटांड़ प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण विद्यासाग. डीसी रवि आनंद ने बुधवार को करमाटांड़ प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. डीसी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने रोकड़ पंजी, अग्रिम पंजी, सेवा पुस्तिका, उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी, लगान पंजी, परिमार्जन पंजी (करेक्शन रजिस्टर), विभिन्न प्रमाण-पत्र निर्गमन पंजी, आगत न निर्गत पंजी, राजस्व न्यायालय पंजी, मनरेगा पंजी, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास पंजी सहित अन्य अभिलेखों का बारी बारी से अवलोकन किया. वहीं प्रखंड में चलाई जा रही विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति/प्रगति की जानकारी ली. अधिकारियों को संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं समाज के अंतिम पंक्ति तक योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश दिये. कहा कि जो भी अधिकारी एवं कर्मी हैं, सभी ससमय कार्यालय आएं एवं अपने कार्यों का निष्पादन करें. अगर कोई परेशानी है तो हमें बताएं, लेकिन कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए. कहा कि प्रतिदिन प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में विभिन्न गांवों के लोग प्रतिदिन अपने कार्यों को लेकर आते हैं. अक्सर शिकायत मिलती है कि अधिकारी एवं कर्मी नहीं रहते हैं एवं उनकी समस्याओं की अनदेखा करते हैं. डीसी ने पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की कर्मस्थली नंदनकानन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. करमाटांड़ स्थित सामुदायिक पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया. बच्चों से मिल कर प्रोत्साहित किया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, बीडीओ नूपुर कुमारी, सीओ चोनाराम हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel