जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में कल्याण अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. डीसी ने समिति की ओर से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. अस्पताल प्रबंधन, रोगी कल्याण और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार पर विमर्श किया. वहीं, विभिन्न रिनोवेशन कार्य, मटेरियल सप्लाई, इलेक्ट्रिफिकेशन, एस्टेब्लिशमेंट ऑफ डेंटल क्लिनिक, आई क्लीनिक, एनसीडी क्लीनिक आदि को लेकर विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी अविश्वर मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है