जामताड़ा कोर्ट. सिविल कोर्ट परिसर जामताड़ा के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला साथी इकाई अभियान समिति गठन की बैठक हुई. इस अवसर पर डालसा के सचिव पवन कुमार ने बताया कि ऐसे निराश्रित बच्चे जो सड़कों, झोपड़ियों या रेलवे स्टेशन या बस स्टेशन में रहते हों उन्हें चिह्नित कर, आधार पंजीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिलाना है. इसके लिए सर्वेक्षण के आधार पर उन्हें पंजीकरण करना और कानूनी सहायता का लाभ पहुंचाना बहुत ही जरूरी है. मौके पर डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार, काउंसलर सीसीआइ शशिकांत सिंह, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी राजेश दत्त, अमित मिश्रा और श्याम सुंदर टुडू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है