23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को दें कानूनी सहायता : डीसी

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में बैठक हुई. वैवाहिक विवाद से जुड़े मामले, घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं, संरक्षण अधिनियम आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया.

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में बैठक हुई. वैवाहिक विवाद से जुड़े मामले, घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं, संरक्षण अधिनियम आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में घरेलू हिंसा एवं वैवाहिक विवाद आम हो गयी है. लोगों में इसे लेकर जागरुकता का प्रसार करना बेहद जरूरी है. कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो भी एक्ट हैं, उसका वृहत प्रचार प्रसार करें. सरकार के द्वारा घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की सहायता के लिए कानूनी सुरक्षा दी जा रही है. महिलाओं के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर बनाया गया है, जिसमें पीड़ित महिला अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकती हैं. साथ ही वहां रह भी सकती हैं. डीसी ने हिंसा और वैवाहिक विवादों को रोकने के लिए प्रभावी रणनीतियों को धरातल पर लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने इसके लिए प्रखंड स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. कहा कि अगर ऐसी कोई हिंसक घटना आती है तो तुरंत एफआइआर करवाएं. उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर में महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर डिस्प्ले करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, डालसा सचिव पवन कुमार, सीडीपीओ अंजू पोद्दार सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel