संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग और उसके दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर जेएसएलपीएस के डीपीएम राहुल रंजन ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन आज युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना रहा है. यह न केवल उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक ताने-बाने को भी तोड़ देता है. उन्होंने कहा कि इस बुराई से समाज को बचाने के लिए जन-सहभागिता बेहद जरूरी है. यह अभियान 26 जून तक लगातार सभी गांव-कस्बा ग्राम संगठन, संकुल संगठन एवं प्रखंड स्तर पर भी चलेगा. अभियान में अलग-अलग विभाग को उत्तरदायित्व दिया गया है कि जन जागरूकता फैलाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें. स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, स्वयंसेवी संगठनों, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गयी है. जेएसएलपीएस की सखी मंडल की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इनमें नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, जागरूकता गोष्ठी, रंगोली, रात्रि चौपाल, प्रभात फेरी और पथनाट्य प्रमुख हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है