27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र-छात्राओं ने चित्रांकन, क्विज व वाद-विवाद में लिया भाग

जूनियर वर्ग के लिए राइम्स रिसाइटेशन तथा स्टोरी टेलिंग का आयोजन किया गया.

जामताड़ा. नगर स्थित सेंट एंथोनी विद्यालय के कायस्थपाड़ा व पुलिस लाइन स्थित सेंट एंथोनी विद्यालय की नयी शाखा में शनिवार को सीसीए के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए राइम्स रिसाइटेशन तथा स्टोरी टेलिंग जैसी रोचक और शिक्षाप्रद गतिविधियाें का आयोजन किया गया. वहीं सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने चित्रांकन, क्विज और वाद-विवाद (डिबेट) प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, कल्पनाशक्ति और वक्तृत्व कौशल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की निर्णायक मंडली में विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी, प्राचार्य अरूप कुमार यादव, उप-प्राचार्य लारेब खान, शैक्षणिक प्रमुख दीपक कुमार मंडल, विद्यालय की नयी शाखा के ब्रांच इंचार्ज नीरज कुमार तिवारी तथा विज़न-इ सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी शामिल थे. सभी निर्णायकों ने निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ विद्यार्थियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया. मौके पर विद्यालय के मुख्य संरक्षक सह समाजसेवी डॉ दुर्गा दास भंडारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, अभिव्यक्ति क्षमता तथा आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था. सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया. निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने कहा कि ऐसी गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. ये न केवल उनके भीतर की प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व और टीम वर्क की भावना को भी प्रोत्साहित करता हैं. कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel