प्रतिनिधि, जामताड़ा. नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ओबीसी महासम्मेलन में झारखंड सरकार के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने ओबीसी समाज के लिए आवाज बुलंद की. देशभर से जुटे बड़े नेताओं के बीच मंत्री ने राहुल गांधी को ओबीसी समाज का असली रक्षक बताया. कहा कि “देश को अगर कोई सम्मान दिला सकता है, ओबीसी समाज के हक की रक्षा कर सकता है तो वह हैं सिर्फ राहुल गांधी. डॉ अंसारी ने भाजपा पर करारा हमला बोला. कहा कि भाजपा के लोग हमारे समाज को पंचर बनाने वाला कहकर अपमानित करते हैं, लेकिन झारखंड में हमारी आबादी 18% है. इस समाज को अगर किसी ने सम्मान देने का काम किया है, तो वह सिर्फ राहुल गांधी हैं. उन्होंने हमारे समाज को वह मंच दिया है जिसकी हम वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे थे. कहा कि झारखंड की जनता ने भाजपा के रथ को रोकने का काम किया है और राज्य से उसका सफाया कर दिया है. अब अगला पड़ाव बिहार है, जहां ओबीसी समाज की आबादी 26% है. उन्होंने स्पष्ट ऐलान किया की “हम बिहार कूच करेंगे. राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है