22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चित्तरंजन में नाबालिग बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म, आरोपी मिहिजाम से गिरफ्तार

आरोपी मुबारक अंसारी गिरफ्तार, पहले से है शादीशुदा, की थी लव मैरेज. आरोपी जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना अंतर्गत बागजुड़ी इलाके के निवासी मुबारक अंसारी को मिहिजाम पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया.

आसनसोल/रूपनारायणपुर/मिहिजाम. चित्तरंजन रेल नगरी में 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. पिछले एक वर्ष से परिचित युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. शिकायत मिलते ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना अंतर्गत बागजुड़ी इलाके के निवासी मुबारक अंसारी को मिहिजाम पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया. मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां उसकी जमानत याचिका खारिज हो गयी और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि वह पहले से शादीशुदा है और उसने लव मैरेज की है. इसके बाद चित्तरंजन में इस नाबालिग बच्ची को अपने झांसे में फंसाया था. बच्ची की मां लोगों के घर में काम करती है. दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं. पीड़िता की शिकायत पर चित्तरंजन थाना में कांड संख्या 13/2025 में बीएनएस की धारा 351(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 06 के तहत मामला दर्ज हुआ है. क्या है पूरा मामला : चित्तरंजन रेल नगरी स्ट्रीट नम्बर-1डी इलाके में रहने वाली नाबालिग बच्ची ने पुलिस को दी गयी अपनी शिकायत में कहा कि 11 मई की रात 8.30 बजे मुबारक अंसारी ने उसे मिलने के लिए बुलाया, जिसे वह पिछले एक साल से जानती है. मुबारक के बुलावे पर वह घर के पास ही झीलपहाड़ी टीला पर उससे मिलने के लिए गयी. जहां उसने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे उसकी हालत खराब हो गयी. उसने उसका इलाज भी किया. घरवाले जब तलाश करते हुए पहुंचे तो वह भाग गया. पीड़िता को उसके परिजन घर लाये और दूसरे दिन उसने इस घटना की शिकायत थाने में की. बच्ची का तुरंत मेडिकल कराया गया, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी. मिहिजाम पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. कहते हैं मिहिजाम के थाना प्रभारी : मिहिजाम के थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने कहा कि नाबालिग से दुष्कर्म की घटना पश्चिम बंगाल की है. आरोपी मिहिजाम थाना क्षेत्र निवासी है. पश्चिम बंगाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel