22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृत पेंशनधारियों के खातों में पड़ी राशि की करें रिकवरी : बीडीओ

प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में हुई.

– कुंडहित में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की हुई बैठक फोटो – 17 बैठक में उपस्थित बीडीओ, एलडीएम एवं अन्य प्रतिनिधि, कुंडहित – प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर एलडीएम बालादित्य कुमार मौजूद थे. एलडीएम ने सभी बैंकों को सीडी रेशियो में सुधार लाने का निर्देश दिया. कहा कि जिस हिसाब से बैंकों में डिपॉजिट बढ़ रहा है. उसी हिसाब से उसी अनुपात में ॠण को भी बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि बैंकों का यह प्रयास होना चाहिए कि वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लागू की जा रही योजनाओं की सफलता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. बैंक की योजनाओं को क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा कर उनके जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास करें. वहीं बीडीओ जमाले राजा ने मृत पेंशनधारियों के खातों में पड़ी राशि की रिकवरी के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने की बात कही. कहा कि एसबीआइ को कुंडहित में 70 और बागडेहरी में 15 मृत पेंशनधारियों के खातों में पड़ी राशि की रिकवरी नहीं हो पायी है. वहीं केसीसी आवेदनों को लंबित रखने पर बैंक प्रतिनिधियों के उदासीन रवैया पर नाराजगी जाहिर की. कहा कि अगर आवेदन में कोई त्रुटि है तो उसकी जानकारी देनी चाहिए, ताकि उसे सुधार कर मामलों को निष्पादित किया जा सके. मौके पर एसबीआइ के बाबूपुर के प्रबंधक नीरज कुमार सिंह, बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर रंजीत कुमार माझी, जीआरजीबी अंबा के कुंदन दास, जीआरजीबी खजूरी ऋषिकांत शर्मा, जीआरजीबी कुंडहित सत्याकी कुंडू, बीटीएम सुजीत सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel