कुंडहित. खरीफ वर्ष 2025-26 के अंतर्गत शनिवार से कुंडहित प्रखंड के बाबूपुर और नगरी लैम्पस में अनुदानित पर धान बीज का वितरण शुरू हो गया. शनिवार को किसान के रूप में स्थानीय विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य किसानों ने धान बीज प्राप्त किया. साथ ही बीज वितरण के मद्देनजर किसानों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत बाबूपुर और नगरी लैम्पस से की गयी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात ब्लॉक चेन सिस्टम के माध्यम से किसानों को अनुदानित दर पर बीज मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए किसानों को सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर का होना आवश्यक है. वितरण के पहले चरण में बाबूपुर लैंप्स को एमटीयू 7029 किस्म का कुल 150 क्विंटल स्वर्णा धान का बीज उपलब्ध कराया गया है. प्रखंड के दोनों लैम्पसों से किसान अपनी सुविधानुसार 50% अनुदान पर बीज क्रय कर सकते हैं. बीज प्राप्ति के लिए किसानों को उनके मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी लैंम्पसों को देनी होगी. सभी किसानों को ऑन द स्पॉट लैम्प्स में ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा. मौके पर निर्मल मन्ना, प्रदीप माजी ने कहा कि इसी प्रकार समय पर बीज मिलना चाहिए. समय पर बीज मिलने से खेतों में बुआई किया जा सकता है. अभी खेतों में बीज डालने का समय हो गया है. मौके पर काफी संख्या में कृषक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है