22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हम सबों को सिदो कान्हू की वीर गाथा को याद रखना चाहिए : स्पीकर

तांबाजोर मोड़ में कार्यक्रम आयोजित कर सिदो-कान्हू जागृति दिवस मनाया गया. सिदो, कान्हू, चांद व भैरव भाइयों ने अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे.

बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड के सिदो कान्हू क्लब तांबाजोर की ओर से तांबाजोर मोड़ पर कार्यक्रम आयोजित कर सिदो कान्हू जागृति दिवस मनाया गया. मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कार्यक्रम का शुभारंभ सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व मशाल जलाकर किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 1 जून 1855 को संथालपरगना के पंचकठिया मानभूम से सिदो कान्हू ने अंग्रजों के विरुद्ध लड़ाई का शंखनाद किया था. धीरे-धीरे पूरे संथालपरगना व छोटानागपुर में अंग्रेजों के विरोध की आवाज तेज हो गयी. सिदो, कान्हू, चांद व भैरव भाइयों ने अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे. उन्होंने कहा कि हम सबों को सिदो कान्हू की वीर गाथा को याद रखना चाहिए. कहा कि तांबाजोर के युवाओं की ओर से वीर सपूतों की याद में जागृति दिवस मनाया जाना सराहनीय कदम है. इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सूई-धागा दौड़, म्यूजिकल चेयर, बैलून फोड़, पत्तल सिलाई, जलेबी दौड़ व क्विज प्रतियोगिता में गांव के बच्चों के बीच सामाजिक परंपरा व कृषि से संबंधित प्रश्न पूछे गए. बच्चों ने प्रश्न का समुचित उत्तर दिया. सभी विजेता प्रतिभागियों को कमेटी ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर फतेहपुर प्रखंड प्रमुख अरबिंद मुर्मू, अशोक महतो, नंदलाल सोरेन, सुनील कुमार हेंब्रम, राकेश यादव, कुंदन यादव, संदीप यादव, लुदु मुर्मू, चुनु मुर्मू, मोहरील हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel