फतेहपुर. थाना परिसर में सोमवार को पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर शांति समिति बैठक हुई. अध्यक्षता नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने की. 7 जून को मनाये जाने वाले पर्व बकरीद सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में बीडीओ प्रेम कुमार दास, अंचलाधिकारी हिम्मत लाल महतो, फतेहपुर इंस्पेक्टर मोहम्मद फारुख और थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा उपस्थित थे. थाना प्रभारी ने सभी आगंतुकों से अपने विचार साझा करने का आग्रह किया, जिसके बाद क्षेत्र के मौलवी, सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रशेखर यादव, चिकित्सक उत्तम पंडित, व्यवसायी अजय मिहरिया ने अपने सुझाव दिये. एसडीपीओ ने वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं और अफवाहों पर विशेष चिंता व्यक्त की. उन्होंने सभी को सजग और सतर्क रहने की अपील की. अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा कि यदि कहीं असामाजिक तत्वों की गतिविधियां दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें. एसडीपीओ ने कहा कि कुर्बानी का पर्व त्याग, भाईचारे और सेवा की भावना को जागृत करता है, जिसे मिल-जुलकर मनाना चाहिए. बैठक में सभी ने मिलकर सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया. मौके पर सुनील मिहारिया, अनिरुद्ध झा, हिदायत अंसारी, नरेश बाउरी, जलाल अंसारी, राजेश मंडल, किरण कुमारी बेसरा, कामेश मंडल, निजाम अंसारी, मिराज अंसारी, सुकेन मंडल, ओकील सोरेन आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है