संवाददाता, जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं बाल संरक्षण विभाग से हो रहे कार्यों की मासिक समीक्षा हुई. डीसी ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों के विरुद्ध चयन की समीक्षा की. वहीं रिक्त पदों पर नियमानुसार जल्द से जल्द नियुक्ति करने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका- सहायिका के पद, भुगतान आदि की जानकारी ली. आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली. बिजली एवं पेयजल विहीन केंद्रों में पर्याप्त बिजली एवं पानी की सुनिश्चित करने को कहा. डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना, पोषण ट्रैकर ऐप में एंट्री, सैम चाइल्ड, आधार वेरिफाइड लाभुक व मोबाइल वेरिफाइड, डेली मॉनिटरिंग, होम विजिट, टीकाकरण, टीएचआर/एचसीएम आदि में शत प्रतिशत उपलब्धि लाने को कहा. स्पॉन्सरशिप योजना, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के कार्यों की समीक्षा कर प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने काे कहा. मौके पर डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीसीपीओ अंजू पोद्दार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है