संवाददाता, जामताड़ा. राजस्व ग्राम प्रधानों की बैठक सोमवार को गांधी मैदान में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजित दुबे ने की. बैठक का संचालन जिला महामंत्री शिवलाल मुर्मू ने किया. बैठक में चर्चा की गयी कि गांव स्तर पर संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम को प्रभावकारी बनाने के लिए राज्य सरकार ने बेहतर पहल शुरू की है, लेकिन ग्राम प्रधान एसपीटी एक्ट की पूर्ण जानकारी से अनभिज्ञ हैं. ऐसे में जिला प्रशासन जिला स्तर पर मासिक जागरुकता कार्यशाला का आयोजन करे. ग्राम प्रधानों को एसपीटी एक्ट से जागरूक करने का प्रयास करें. निर्णय लिया गया कि 30 जून को जिला मुख्यालय में ग्राम प्रधान संघ की ओर से हूल क्रांति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने प्रखंड से सक्रिय ग्राम प्रधान एवं सहयोगियों को पारंपरिक वेशभूषा में हूल दिवस समारोह में शामिल करना सुनिश्चित करें. बैठक के दौरान नाला, कुंडहित तथा फतेहपुर के प्रखंड अध्यक्ष की अनुपस्थित रहने पर संगठन प्रतिनिधियों ने निराशा प्रकट किया. मौके पर नारायणपुर व कर्माटांड़ के प्रखंड अध्यक्ष हेमन मुर्मू व धनंजय सिंह, सलाहकार दुबराज भंडारी, नेमुल हक, उज्जवल बावड़ी, भुवनेश्वर हंसदा, जर्मन राय, निरंजन महतो, गोपाल राय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है