नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को आवास एवं मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान यह बात सामने आयी कि कुछ पंचायत सचिव आवास योजना के कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं. इस कारण आवास योजना का काम धीमा पड़ गया है. बीडीओ ने बैठक में ऐसे पंचायत सचिव को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि आवास योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इस कार्य में ढुल-मुल रवैया बिल्कुल भी नहीं चलेगा. यह सीधे लाभुकों से जुड़ा हुआ है. बीडीओ ने सख्त शब्दों में कहा कि एक सप्ताह के भीतर अगर प्रगति नहीं हुई तो विभागीय कार्रवाई होगी. बैठक में मनरेगा योजनाओं की भी पंचायतवार समीक्षा हुई. कहा कि पुरानी योजनाएं किसी भी हालत में संचालित नहीं होगी. वैसे पंचायत जहां लंबे अरसे से पुरानी योजनाएं लंबित हैं, उन्हें नयी योजनाओं से जोड़ा नहीं जाए. पहले पुरानी योजनाओं को पूर्ण किया जाए तब नयी योजनाएं दी जाए. मनरेगा पदाधिकारी और कर्मी नियमित रूप से योजनाओं का निरीक्षण करें. जो योजनाएं जरूरी है, उन्हें ही धरातल पर लायें. जेई योजना देखकर ही एमआर निर्गत करें. योजना संचालन में पारदर्शिता होनी चाहिए. बैठक में बीपीओ वाणीव्रत मित्रा और करुणा कुमारी, एई कुमार अनुराग, जेई जितेंद्र टुडू, सुमन पंडित, अमित कुमार, कैलाश कुमार मंडल, रवि उरांव, अमित कुमार, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है