संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा के रितेश भारती ने 18 जून को रूसी सांस्कृतिक केंद्र नई दिल्ली में आयोजित प्रथम रूस-भारत युवा सम्मेलन में भारत और कनफेडरेशन ऑफ यंग लीडर्स की ओर से प्रतिनिधित्व किया. रितेश भारती जामताड़ा न्यू टाउन निवासी पत्रकार देवाशीष भारती के पुत्र हैं. यह ऐतिहासिक सम्मेलन रूसी संघ के भारत में दूतावास और रूसी सांस्कृतिक केंद्र की ओर से संयुक्त रूप से भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम रूसी हाउस की 100वीं वर्षगांठ, रूस दिवस और युवा दिवस को समर्पित रहा. कार्यक्रम में भारत और रूस के 300 से अधिक प्रतिभाशाली युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सम्मेलन का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करना, वैश्विक मुद्दों पर युवाओं की भूमिका को उजागर करना और सांस्कृतिक मेलजोल को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद तेजस्वी सूर्या, डेनिस अलीपोव, भारत में रूस के राजदूत, नितीश मिश्रा, संयुक्त सचिव, युवा मामले और खेल मंत्रालय शामिल थे. इस सम्मेलन में विचार-विमर्श सत्र, नेटवर्किंग गतिविधियां, कार्यशालाएं और अंत में एक भव्य गाला डिनर एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसने भारत-रूस मैत्री को और भी सुदृढ़ किया. रितेश भारती ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात थी. इस मंच ने वैश्विक युवाओं के साथ संवाद करने, सीखने और मित्रता स्थापित करने का बेहतरीन अवसर दिया. अंतरराष्ट्रीय युवा नेतृत्व में और अधिक सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित हुआ हूं. यह सम्मेलन भारत और रूस के युवाओं के बीच सहयोग को मज़बूत करने और वैश्विक मंचों पर युवा नेतृत्व को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है