जामताड़ा. राजद जिलाध्यक्ष दिनेश यादव व प्रदेश सचिव सतपाल यादव ने नये डीसी रवि आनंद से परिसदन में मुलाकात की. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का हल करने की मांग की. डीसी ने भी आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन जनहित से जुड़े मुद्दों पर संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा. मौके पर राजद नेता इंद्रदेव यादव भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है