संवाददाता, जामताड़ा :
जामताड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 419 पर जुरगूडीह गांव के पास अवैध बालू लोड ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार पिता- पुत्र की मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया गया कि शुक्रवार को एक बाइक पर सवार होकर पति, पत्नी व पुत्र जुरगूडीह से अपने घर धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के जीतपुर लौट रहे थे. इसी क्रम में एनएच 419 धनबाद- जामताड़ा मार्ग पर जुरगूडीह में एक बालू लोड तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को कुचलते हुए निकल गया. इस घटना में मनसु राय (24) और उनके पुत्र अभी राय (6) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पत्नी को गंभीर हालत में पीएमसीएच धनबाद ले जाया गया. बताया जा रहा है कि मृतक मनसु राय जुरगूडीह स्थित अपने ससुराल आया था. शुक्रवार की सुबह मनसु राय अपनी पत्नी व बच्चे के साथ वापस जीतपुर लौट रहे थे. इसी क्रम में यह घटना हुई.आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे और ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. बताया गया कि ट्रैक्टर चालक सलीम अंसारी हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही जामताड़ा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, सीओ अविश्वर मुर्मू, समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. जनप्रतिनिधि जोसेफ मुर्मू और ग्राम प्रधान अशोक सिंह ने प्रशासन पर अवैध बालू कारोबार को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में नाबालिग ट्रैक्टर चालक धड़ल्ले से ट्रैक्टर चला रहे हैं और एनजीटी के आदेश के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. लोगों ने ने आवास, पेंशन और तत्काल आर्थिक सहायता की मांग की. मौके पर सीओ अविश्वर मुर्मू ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग किया. समाजसेवी तरूण कुमार गुप्ता ने परिजनों को 10 हजार रूपये आर्थिक सहयोग किया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जाम को हटाया.
हाइलाइट्स
जामताड़ा- धनबाद मार्ग पर जुरगूडीह गांव के पास हुई घटनाआक्रोशित लोगों ने जुरगूडीह के पास एनएच 419 को किया घंटों जाम
फाेटो – 03 सड़क जाम किये लोगों को समझाते थाना प्रभारी व अन्य, 04 मृतक मनसु राय फाइल फोटो, 05 मृतक अभी राय का फाइल फोटोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है