23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिंडारी व सीताकाटा रेलवे फाटक पर आरओबी निर्माण बंद

जामताड़ा. करमाटांड़ के पिंडारी रेलवे फाटक व सीताकाटा रेलवे फाटक पर बन रहे आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का काम फिलहाल बंद है.

– राशि नहीं मिलने से भू-अर्जन की प्रक्रिया है लंबित संवाददाता, जामताड़ा. करमाटांड़ के पिंडारी रेलवे फाटक व सीताकाटा रेलवे फाटक पर बन रहे आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का काम फिलहाल बंद है. बताया जाता है कि भू- अर्जन के लिए विभाग को राशि उपलब्ध नहीं हो सका है. इस कारण भू- अर्जन करने की प्रक्रिया शिथिल पड़ी हुई है. गौरतलब है कि पिंडारी आरओबी 78 करोड़ 73 लाख से निर्माण होना है. इसके लिए 27 सितंबर 2023 को वैल्जी रत्ना सौरातिया इंफ्रा. प्रा. लिमिटेड काम मिला है, जिसे 29 सितंबर 2025 तक पूरा करना था, लेकिन इतने लंबे समय बीत जाने के बाद भी मात्र 12 प्रतिशत काम हुआ है. लगभग 88 प्रतिशत काम लंबित पड़ा है. वहीं सीताकाटा आरओबी 51 करोड़ 46 लाख से निर्माण होना है. यहां मात्र 5 प्रतिशत ही काम हो सका है. 95 प्रतिशत कार्य अभी बाकी है. जबकि इस योजना काे 26 सितंबर 2025 तक पूरा करना था. पिंडारी और सीताकाटा आरओबी के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं हो सका है, जिसका नतीजा है कि निर्माण कार्य दो साल से बाधित है. इस संबंध में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि दोनों आरओबी निर्माण के लिए सबसे पहले भूअर्जन करना पड़ेगा. अभी तक इसकी राशि प्राप्त नहीं हुई है. इस कारण प्रक्रिया लंबित है. राशि आते ही प्रकिया शुरू हो जायेगी. -सत्यप्रकाश, भू अर्जन अफसर क्या कहते हैं ईई – आरओबी निर्माण खाली जमीन में शुरू किया गया है. भू -अर्जन नहीं होने के कारण फिलहाल निर्माण बंद है. विभाग से इस संबंध में बात हुई है, जल्द ही भू- अर्जन की प्रक्रिया पूरी होगी. निर्माण कार्य चालू कराया जायेगा. – विक्की रविश मुर्मू, ईई, पीडब्लूडी, जामताड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel