26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरपीएफ ने चोरी के आरोप में मिहिजाम से छह लोगों को किया गिरफ्तार

मिहिजाम. चित्तरंजन में आरपीएफ के स्पेशल ब्रांच ने एक निर्माणाधीन स्टोर से चोरी मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

– गिरफ्तार दो बदमाश नाथू और छोटू पुराना हिस्ट्री शीटर है प्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन में आरपीएफ की स्पेशल ब्रांच ने एक निर्माणाधीन स्टोर से चोरी मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मेसर्स आदित्य आरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पर्यवेक्षक आनंद कुमार महतो ने शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें बताया कि 4 जून को निर्माण स्थल पर काम बंद हो गया था. 15 जून को पुनः वापस स्टोर आने पर पाया कि स्टोर रूम का दरवाजा टूटा हुआ है. बदमाशों ने स्टोर साइट से करीब एक लाख रुपये के समान की चोरी कर ली है. चोरी किये गये समान में 14 इंच का कटर मशीन, 4 इंच का प्लाई कटर मशीन, ब्रेकर मशीन, टुल्लू पम्प, गैस सिलिंडर, वेट मशीन, केपीटीपीपीआर पाइप जोड़ने वाली मशीन एमएस राॅड आदि थे. इस मामले में आरपीएफ आइजी के निर्देश पर गठित टीम ने चित्तरंजन बस पड़ाव के पास छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनमें मिहिजाम के अमन राॅय, दिनेश दास, दीपक साव उर्फ छोटू नारायण रजक, सुरेंद्र हरी, पवन दास शामिल है. पुलिस के अनुसार नाथू और छोटू पुराने हिस्ट्री शीटर हैं. दोनों कई आपराधिक मामले में जेल जा चुका हैं. मालूम हो कि इससे पूर्व आरपीएफ के स्पेशल ब्रांच व चित्तरंजन पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel