संवाददाता, जामताड़ा. नगर प्रभाग के ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह को जामताड़ा सदर थाने का नये थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं निवर्तमान थाना प्रभारी राजेश मंडल को नगर प्रभाग ट्रैफिक विभाग में इंस्पेक्टर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. मंगलवार को इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने सदर थाने का कार्यभार संभाला. निवर्तमान थाना प्रभारी राजेश मंडल ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया. नये पद के लिए शुभकामनाएं दीं. नवनियुक्त थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में कानून का राज कायम करना मेरी प्राथमिकता होगी. अपराध नियंत्रण के लिए कठोर और त्वरित कदम उठाए जायेंगे. अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जायेगी. मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी, कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है