फतेहपुर. डीसी रवि आनंद के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीओ अनंत कुमार ने विभिन्न परिवादों की जांच की. इस क्रम में उन्होंने शीला नदी पर बने पुराना पुल धंसने के स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने फतेहपुर में खाद बीज के दुकान का निरीक्षण कर लाइसेंस, स्टॉक पंजी आदि की जांच की. उन्होंने कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बीज आदि की बिक्री नहीं हो. इसे सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कुंडहित एवं फतेहपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर जनता दरबार में भूमि विवाद आदि के संबंध में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की. राजस्व न्यायालयों में लंबित मामले, प्रतिवेदन भेजने में देरी आदि बिंदुओं पर कर्मी को निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है