26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांवों में सरकारी भूमि का अतिक्रमण नहीं हो, ग्राम प्रधान रखें ध्यान : सीओ

जामताड़ा. करमाटांड़ अंचल सभागार में सीओ चोनाराम हेंब्रम ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की.

– करमाटांड़ अंचल सभागार में ग्राम प्रधानों के साथ सीओ ने की बैठक प्रतिनिधि, जामताड़ा. करमाटांड़ अंचल सभागार में सीओ चोनाराम हेंब्रम ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की. सीओ ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान गांवों के रैयतों से संबंधित मालगुजारी वसूली रसीद के साथ पंजी टू व थ्री का नियमित संधारित रखें. गांव का आनाबादी खतियान, नक्शा अपने पास सुरक्षित रखें. ग्राम प्रधानों से कहा कि गांवों में किसी भी प्रकार के सरकारी भूमि का अतिक्रमण नहीं हो, इसके लिए सक्रिय बने रहें. आवश्यकता पड़े तो मुझसे मुलाकात कर सहयोग प्राप्त करें. इस दौरान ग्राम प्रधान ने सीओ से कहा विभागीय उदासीनता के कारण ग्राम प्रधान व उसके सहयोगियों में पिछले वित्तीय वर्ष अगस्त से चालू वित्तीय वर्ष फरवरी तक बढ़ोतरी सम्मान राशि का भुगतान नहीं हुआ है. वर्तमान में खरीफ फसल उत्पादन का उपयुक्त समय है. बढ़ोतरी सम्मान राशि नहीं मिलने के कारण खरीफ फसल के उत्पादन में आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है. आप विभागीय पहला निष्पादित कर बकाया बढ़ोतरी सम्मान राशि भुगतान करने की दिशा में पहल करें. सीओ ने कहा निश्चित रूप से बकाया बढ़ोतरी मासिक सम्मान राशि भुगतान को लेकर जिले को मांगपत्र भेजा जाएगा. राशि उपलब्ध होते ही ग्राम प्रधानो के खाते में भेजी जायेगी. बैठक के उपरांत प्रखंड अध्यक्ष धनंजय सिंह, सचिन सलीम अंसारी, कोषाध्यक्ष अजीत मंडल, उपाध्यक्ष मुलेश्वर, संरक्षक महावीर महतो आदि ग्राम प्रधान की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए. वहीं संगठन के चल रहे गतिविधियों की समीक्षा की गयी. इस दौरान निर्णय लिया गया कि मासिक बैठक में लगातार तीन महीने तक अनुपस्थित रहने वाले ग्राम प्रधानों व उनके सहयोगी प्रतिनिधियों को पहले स्पष्टीकरण दिया जायेगा. इसके बाद विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. मौके पर संतोष पोद्दार, समसुल अंसारी, राजा मणि मंडल, सुखदेव मिस्त्री, विकास सिंह आदि ग्राम प्रधान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel