जामताड़ा. मिहिजाम रोड स्थित श्याम मंदिर में चोरी मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. एसपी राजकुमार मेहता ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया. इनके नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. बता दें कि शुक्रवार देर रात श्याम मंदिर में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. श्याम बाबा के शृंगार के समान, मुकुट, चांदी के थाली, ग्लास, दान पेटी सहित 15 लाख रुपये की चोरी हुई थी. सूचना मिलने पर एसपी, एसडीपीओ व जामताड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी. मामले का उद्भेदन करने का भराेसा मंदिर कमेटी को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है