संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा शहर के कोर्ट रोड में गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे एक यात्री बस से अचानक धुआं निकलने लगा. बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. सभी यात्री बस से उतरने लगे. इसी बीच एक यात्री बस से नीचे कूद दिया, तो वह गिर गया, तब तक दूसरा यात्री उस पर कूद गया, जिस कारण उसका पैर टूट गया है. उसकी पहचान देवघर जिले के पालोजोरी के श्रीकांत रजवार के रूप में हुई है. उसे 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल जामताड़ा लाया गया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बताया कि घायल श्रीकांत रजवार को एक पैर के जांघ के नीचे फैक्चर हुआ है. जानकारी के अनुसार चांदनी यात्री बस (जेएच 09 एक्यू 4303) धनबाद से दुमका की ओर जा रही थी. इसी क्रम में कोर्ट रोड स्थित जामताड़ा सदर थाना के समीप यात्री बस से अचानक धुआं निकलने लगा. घटना को लेकर चालक ने बताया कि अचानक बस की रफ्तार धीमी हो गयी और पीछे से धुआं निकलने लगा. इसके बाद उसने तुरंत बस को रोका. इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बस स्टाफ ने ही पानी डालकर आग पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही जामताड़ा थाना की पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची. तब तक स्थिति सामान्य हो गयी थी. बताया कि बस के पंप में खराबी आयी थी, जिस कारण साइलेंसर से धुआं का गुबार निकलने लगा था. इसके बाद चालक ने बस को रोक दिया. बताया गया कि बस में करीब 42 यात्री सवार थे. घटना के बाद कई यात्री टोटो रिजर्व कर बस स्टैंड पहुंचे, तो कई यात्री पैदल ही बस स्टैंड पहुंचे. जहां से अन्य यात्री बस में सवार होकर अपने गंतव्य तक गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है