विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के कालाझरिया आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर गुरुवार को आम सभा हुई. इस अवसर पर सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ चोनाराम हेंब्रम उपस्थित थे. सीओ ने सेविका चयन से संबंधित नियमावली पढ़कर सुनाया, ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे. सेविका पद के लिए कुल पांच उम्मीदवारों ने आवेदन किया. सभी आवेदनों की नियमावली के अनुसार जांच की गयी, जिसमें सर्वाधिक अंक के आधार पर सोनी कुमारी को चयनित किया गया. चयन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई. सीओ ने चयनित अभ्यर्थी को कार्यालय से नियुक्ति-पत्र प्राप्त करने काे कहा. मौके मुखिया सुशील हेंब्रम, प्रधानाध्यापक लोकनाथ दास, प्रभारी सेविका रीना देवी, एएनएम नमिता रानी मंडल, ग्राम प्रधान पूरन सिंह, वार्ड सदस्य गीता देवी, चौकीदार डीपलाल टुडू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है