27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला में देवघर से सुल्तानगंज के लिए विशेष ट्रेन का होगा परिचालन

रेलवे ने श्रावणी मेला अवधि के दौरान नामित दिनों में सुल्तानगंज स्टेशन पर यात्री विशेष ट्रेनें और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है.

संवाददाता, जामताड़ा. देवघर का बैद्यनाथ मंदिर का श्रावणी मेला देश भर के शिव भक्तों के लिए प्रमुख आकर्षण में से एक है. इस अवसर पर असंख्य तीर्थयात्री देवघर और सुल्तानगंज क्षेत्र में आते हैं और वे वहां पहुंचने के लिए सबसे सुरक्षित और तेज़ परिवहन के साधन के रूप में रेलवे मार्ग को प्राथमिकता देते हैं. तदनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने श्रावणी मेला अवधि के दौरान नामित दिनों में सुल्तानगंज स्टेशन पर यात्री विशेष ट्रेनें और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है. 03480/03479 जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, श्रावणी मेला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 11 जुलाई से 09 अगस्त तक (प्रत्येक में 30 ट्रिप) चलेगी. 03480 जमालपुर-सुल्तानगंज श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, जमालपुर से 09:05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 10:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी तथा 03479 सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, सुल्तानगंज से 11:15 बजे प्रस्थान कर 12:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन जमालपुर और सुल्तानगंज के बीच मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी. 03442/03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई और 10 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी (प्रत्येक में 05 ट्रिप). 03442 जमालपुर- देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल जमालपुर से 05:10 बजे रवाना होगी और उसी दिन 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी और 03441 देवघर-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल देवघर से 15:45 बजे रवाना होगी और उसी दिन 22:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी. 03444/03443 देवघर-गोड्डा- देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई और 10 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी (प्रत्येक में 05 ट्रिप). 03444 देवघर-गोड्डा श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन देवघर से 10:45 बजे रवाना होकर उसी दिन 12:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी और 03443 गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गोड्डा से 13:15 बजे रवाना होकर उसी दिन 15:05 बजे देवघर पहुंचेगी. – ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव – – 15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 17:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. – 15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 00:11 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. – 12253 यशवंतपुर-भागलपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस सुबह 08:04 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. – 12254 भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस दोपहर 14:08 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. – 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 13:38 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. – 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 13:50 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. – 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 13:02 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. – 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 17:55 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel