संवाददाता, जामताड़ा. श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने देवघर एवं कटिहार तथा देवघर एवं डिब्रूगढ़ के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. ये स्पेशल ट्रेनें मेला अवधि के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त क्षमता और लचीलापन प्रदान करेंगी. 05716 कटिहार – देवघर श्रावणी मेला स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 10 जुलाई से 07 अगस्त तक (05 ट्रिप) कटिहार से 14:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 04:15 बजे देवघर पहुंचेगी. 05715 देवघर – कटिहार श्रावणी मेला स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 11 जुलाई से 08 अगस्त तक (05 ट्रिप) देवघर से 05:45 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 21:20 बजे कटिहार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पूर्व रेलवे क्षेत्र के बांका, बाराहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर क्लास एवं वातानुकूलित श्रेणी की बोगियां उपलब्ध रहेंगी. वहीं 05926 डिब्रूगढ़ – देवघर श्रावणी मेला स्पेशल प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को 10 जुलाई से 09 अगस्त तक (23 ट्रिप) डिब्रूगढ़ से 09:40 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 20:25 बजे देवघर पहुंचेगी. 05925 देवघर – डिब्रूगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार एवं बुधवार को 11 जुलाई से 10 अगस्त तक (23 ट्रिप) देवघर से 21:55 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 08:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुँचेगी. यह स्पेशल ट्रेन भी पूर्व रेलवे क्षेत्र के बांका, बाराहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में भी सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर क्लास एवं वातानुकूलित श्रेणी की बोगियां होंगी. 05715 देवघर – कटिहार श्रावणी मेला स्पेशल एवं 05925 देवघर – डिब्रूगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल की बुकिंग पीआरएस काउंटर एवं इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है