27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल पदाधिकारी ने समर कैंप में बच्चों का बढ़ाया उत्साह

फतेहपुर. जिला खेल पदाधिकारी जामताड़ा तूफान पोद्दार ने बच्चों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया.

फतेहपुर. प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय फतेहपुर मैदान में चल रहे सात दिवसीय समर कैंप के छठे दिन शनिवार को जिला खेल पदाधिकारी जामताड़ा तूफान पोद्दार ने बच्चों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. यह समर कैंप स्वाभिमान जागृति केंद्र द्वारा आयोजित किया गया है. इस दौरान खेल पदाधिकारी ने मैदान में योगा, फुटबॉल, क्रिकेट, एरोबिक, एथलेटिक्स, जुडो-कराटे और तीरंदाजी का अभ्यास कर रहे बच्चों की प्रतिभा को सराहा. उन्होंने सभी गतिविधियों का अवलोकन किया और बच्चों को उत्साहवर्धक मार्गदर्शन भी दिया. उन्होंने वहां मौजूद कोच और शिक्षकों से मुलाकात कर खेल के बारीकियों और प्रशिक्षण तकनीकों पर चर्चा की. खेल पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं. स्वाभिमान जागृति केंद्र के सचिव सलिल कुमार ने बताया कि रविवार को इसका अंतिम दिन है, जिसमें समापन समारोह आयोजित होगा. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रशेखर यादव, बसंत कुमार महतो, प्रभा देवी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel