जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर परिषद मिहिजाम के विकास कार्यों की मासिक समीक्षा हुई. बैठक में नगर निकायों में चल रहे विकास कार्यों, संचालित योजनाओं, राजस्व संग्रहण, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पीएम आवास योजना शहरी की क्रमवार समीक्षा की गयी. डीसी ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से चालू वित्तीय वर्ष में ली गयी योजना, पूर्ण व लंबित योजनाओं आदि की जानकारी ली. कहा कि जितनी भी योजनाएं संचालित है उसे जल्द से जल्द पूर्ण करें. वहीं, राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए डीसी ने होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस का वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत राजस्व संग्रहण करने का निर्देश दिया. कहा कि शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने में नगरवासियों में जागरुकता फैलाएं, ताकि पब्लिक प्लेस पर गंदगी न फैले. सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएं. पर्यावरण दूषित होने वाले कारकों पर ध्यान दें. अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई करें और उनसे जुर्माना वसूल करें. सभी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त रखने को कहा. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मिहिजाम राजीव कुमार मिश्र, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा दानिश हुसैन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है