नारायणपुर. प्रखंड के पोस्ता, पबिया और मंझलाडीह पंचायत में लंबे समय से अपूर्ण पीएम आवास योजना रखने वाले लाभुकों के साथ सोमवार को राज्य स्तरीय पदाधिकारी सुवेंदु सिंघा और पवन कुमार ने भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान उन्होंने लाभुकों से सीधे तौर पर बातचीत की. टीम ने कहा कि आवास योजना इसलिए दी गई है आप आराम से पक्का घर में रह सकें, लेकिन समय पर पूर्ण नहीं होने के कारण सरकार का यह सपना अधूरा रह गया. सरकार लगातार यह प्रयास कर रही है कि आवास निर्माण शीघ्र पूर्ण हो. कुछ लाभुकों ने आवास पूर्ण न होने के कारण बताये, जिनमें बालू कि उपलब्धता, सामग्री के दामों में वृद्धि, पानी की कमी शामिल है. इस पर टीम ने कहा कि यह समस्या बहुत कम समय के लिए होता है. सारी चीज अनुकूल हो जरूरी नहीं है, लेकिन समस्या का समाधान तो करने होते हैं. वर्तमान में सारी चीज अनुकूल है. आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करें. निर्माण पूर्ण नहीं करने की स्थिति में राशि रिकॉवरी हो सकती है. मौके पर बीडीओ मुरली यादव, गुड्डू कुमार, संबंधित पंचायतों के मुखिया, स्वयंसेवक व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है