प्रतिनिधि, विद्यासागर सरस्वती विद्या मंदिर विद्यासागर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष चंदन मुखर्जी, योग प्रशिक्षक निवास मंडल एवं दीपक रजक, प्राचार्य कृष्ण कांत दुबे ने महर्षि पतंजलि एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. प्रधानाचार्य कृष्णकांत दुबे ने कहा करो योग, रहो निरोग. सभी छात्र-छात्रायें संकल्प लें कि हम प्रतिदिन योग करेंगे. योग करने से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा. यहां से पढ़कर निकलने वाले बच्चे पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहे हैं. प्रस्तावना रखते हुए छात्र-छात्राओं को नियमित योग करने का संकल्प दिलवाया. छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के आसन, प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया. कार्यक्रम में आचार्य संतोष मंडल, योग प्रशिक्षक निवास मंडल, छात्र-छात्रायें, शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे. विद्यालय में सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई. बाल वर्ग, शिशु वर्ग एवं किशोर वर्ग जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय कर पुरस्कार प्राप्त किया. सूर्य नमस्कार में कुल 155 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग में अनीश मंडल प्रथम, प्रकाश सोरेन द्वितीय एवं अरविंद कुमार तृतीय, बाल वर्ग प्रेम मंडल प्रथम; हिमांशु पोद्दार द्वितीय; आलोक कुमार तृतीय तथा किशोर वर्ग के रोनित कुमार प्रथम, शुभम कुमार द्वितीय एवं चंदन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया. मौके पर शिक्षक बलवीर कुमार यादव, संतोष मंडल, संतोष कुमार, अशोक सिंह, अशोक मंडल, जयप्रकाश रवानी, जागेश्वर मंडल, प्रदीप मंडल, ललिता देवी, लक्ष्मी देवी, अपर्णा झा, अभिषेक कुमार, जय नारायण मंडल, अनूप बागची, मदन पुरी आदि थे. वहीं झारखंड कल्याण संघर्ष समिति ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हाइस्कूल यज्ञ मैदान में सभी कार्यकर्ताओं योगाभ्यास किया. ………… मिहिजाम – जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 तथा 2 के द्वारा संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो कृष्ण मोहन साह ने की. मौके पर योग प्रशिक्षक विजय साव ने शिक्षको कर्मियों व स्वयं सेवकों को पद्वासन, बज्रासन, भ्रामरी, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, भुजासन, श्वासन, ताड़ासन मत्स्यासन जैसे आसनों के योगाभ्यास कराया. प्रशिक्षक ने मौके पर इन आसनों के गुणों से अवगत कराया. बताया कि नियमित योगाभ्यास से कई बीमारिंयों से बचा जा सकता है. इस अवसर पर प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने कहा कि योग हमारी संस्कृति की अनमोल धरोहर है. योग के बल पर ने निरोग व सुखी रहा जा सकता है. मौके पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत यादव व देवकी पंजियारा, उपेंद्र पांडे, राजुकमार मिस्त्री, दिनेश रजक, अंशु कुमारी, जस्प्रीत कौर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है